आगरा के थाना डौकी क्षेत्र के गांव कौलारा कलां स्थित राजकीय हाईस्कूल में चोरों ने गेट का ताला तोड़कर चोरी की कोशिश की। सुबह ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पुलिस और शिक्षक मौके पर पहुंचे। प्रधानाचार्य ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।

आगरा के स्कूल को चोरों ने बनाया निशाना
Agra: सर्द रातों का फायदा उठाकर चोरों ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दी है। थाना डौकी क्षेत्र के गांव कौलारा कलां स्थित राजकीय हाईस्कूल में चोरों ने चोरी की कोशिश की, हालांकि यह वारदात असफल रही।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, चोर विद्यालय के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे, लेकिन किसी बड़ी चोरी को अंजाम देने से पहले ही मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी सोमवार सुबह उस समय हुई, जब ग्रामीणों ने विद्यालय के गेट का ताला टूटा हुआ देखा। इसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। तत्काल इसकी सूचना विद्यालय के शिक्षकों और थाना डौकी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही विद्यालय के शिक्षक और डौकी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे परिसर का निरीक्षण किया।
फतेहपुर में नहर पुल के पास अज्ञात शव मिलने से हड़कंप, ग्रामीणों में आक्रोश; जांच में जुटी पुलिस
प्राथमिक जांच में पाया गया कि चोरों ने रात के समय विद्यालय को निशाना बनाया। हालांकि स्कूल में रखे सामान को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर किसी कारणवश चोरी को अंजाम नहीं दे पाए या समय रहते वहां से भाग निकले। इसके बावजूद विद्यालय के गेट का ताला तोड़ने की घटना ने ग्रामीणों और शिक्षकों की चिंता बढ़ा दी है।
ग्रामीणों का कहना है कि सर्दियों के मौसम में रातें लंबी होने के कारण चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और सरकारी भवनों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि अगर समय रहते चोरों पर लगाम नहीं लगाई गई तो भविष्य में किसी बड़ी वारदात से इनकार नहीं किया जा सकता।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस संबंध में थाना डौकी में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके।
डौकी थाना पुलिस का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और जल्द ही आरोपियों का पता लगाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही क्षेत्र में रात्रि गश्त को और तेज किया जाएगा।