Site icon Hindi Dynamite News

Agra Accident: खुशियां बदली मातम में! बेकाबू ईको वैन ने महिलाओं और बच्चों को रौंदा

आगरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने खुशियों भरे माहौल को मातम में बदल दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Agra Accident: खुशियां बदली मातम में! बेकाबू ईको वैन ने महिलाओं और बच्चों को रौंदा

आगरा: ताजनगरी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने खुशियों भरे माहौल को मातम में बदल दिया। थाना सिकंदरा क्षेत्र में देवी पूजन का कार्यक्रम चल रहा था। महिलाएं और बच्चे पारंपरिक परिधानों में नृत्य कर रहे थे, ढोल-नगाड़ों की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया था। लेकिन अचानक एक तेज रफ्तार कार ने इस शांत माहौल को चीरते हुए नृत्य कर रही भीड़ को रौंद डाला।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक सफेद रंग की कार अचानक कार्यक्रम स्थल में घुसती है और लोगों को कुचलती हुई निकल जाती है। इस दर्दनाक हादसे में चीख-पुकार मच गई, और देखते ही देखते वहां भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस हादसे में लगभग आधा दर्जन महिलाएं और बच्चे घायल हुए हैं, जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि यह पूजन कार्यक्रम उनके घर के पास ही मंदिर परिसर में हो रहा था, जहां बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल थे। पीड़ित ने थाना सिकंदरा में तहरीर देकर न्याय की मांग की है। पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी है। अब सवाल यह उठता है कि क्या इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार आरोपी को जल्द सजा मिलेगी।

Exit mobile version