रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से खबर सामने आई है। यहां फेसबुक से उठी आवाज़ ने गाँव की समस्या को पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह तक पहुंचा दिया। जिसके बाद उनके दवा ने निरीक्षण करते हुए 24 घंटे में काम शुरू करने का भरोसा दिया गया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार रायबरेली जिले के सताँव ब्लॉक के ग्राम सभा बरदर स्थित सुजान का पुरवा में ग्रामीणों की शिकायत का समाधान निकलने का रास्ता उस समय खुल गया जब उन्होंने फेसबुक के माध्यम से अपनी समस्याएं पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह तक पहुँचाईं। गांव में लंबे समय से जर्जर रास्ते और नाली की समस्या से लोग परेशान थे, लेकिन बार-बार शिकायतों के बावजूद समाधान नहीं हो पा रहा था। ऐसे में ग्रामीणों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और फेसबुक के माध्यम से अपनी बात पूर्व विधायक तक पहुंचाई।
24 घंटे के भीतर निर्माण कार्य शुरू
मामले की गंभीरता को देखते हुए राकेश प्रताप सिंह ने तीन दिनों के अंदर गांव पहुंचकर रास्ते और नाली की स्थिति का स्वयं निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने मौके पर ही ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि 24 घंटे के भीतर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। उनकी इस तत्परता और जनसेवा के प्रति समर्पण को लेकर ग्रामीणों में खुशी की लहर है। गांव वालों का कहना है कि यदि इसी तरह से जनप्रतिनिधि सक्रिय रहें, तो गांवों की समस्याएं बहुत जल्द खत्म हो सकती हैं।
जनहित में बड़ी से बड़ी समस्या का हल
पूर्व विधायक की इस पहल ने न सिर्फ ग्रामीणों का भरोसा जीता है, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि तकनीक के सही इस्तेमाल से जनहित में बड़ी से बड़ी समस्या का हल निकाला जा सकता है। इस बात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है की वर्तमान समाजवादी पार्टी के विधायक राहुल लोधी को जनता के बीच होना चाहिए था वह नदारद रहे वहीं समस्या को फेसबुक पर सुनकर जनता के बीच आने वाले पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह की लोग प्रशंसा कर रहे हैं।

