

अयोध्या धाम की हवाई दर्शन सेवा बंद हो गई है। सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों ने अपना सामान समेटना शुरू कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
अयोध्या के हवाई दर्शन बंद (Photo Source-Internet)
लखनऊ: श्रद्धालुओं के लिए शुरू हुई अयोध्या धाम (Ayodhya Dham) की हवाई दर्शन सेवा बंद हो गई है। हवाई यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का टोटा होने की बात सामने आ रही है। ऐसे में सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों ने अपने सामान को समेटना आरंभ कर दिया है।
दरअसल, रामनगरी अयोध्या में अभी तक श्रद्धालुओं को आसमान से दर्शन की सुविधा प्रदान की जा रही थी। इसके तहत राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, कनक भवन और सरयू समेत अन्य धर्म स्थलों का हवाई दर्शन कराया जा रहा था। कहा जा रहा है कि हेलीकॉप्टर सेवा अधिकारियों और सेवा प्रदाता कंपनियों की अदूरदर्शिता के कारण बंद हुई है। अयोध्या धाम की हवाई दर्शन योजना हवा-हवाई ही साबित हुई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अयोध्या धाम में हवाई दर्शन सेवा विगत 19 फरवरी से आरंभ की गई थी। शुरुआत के एक सप्ताह तक श्रद्धालुओं ने इस सेवा में रुचि दिखाते हुए भरपूर आनंद लिया, लेकिन उसके बाद लोगों की रुचि घटती चली गई। इस सेवा के तहत श्रद्धालुओं को आठ मिनट में पूरे अयोध्या धाम का हवाई दर्शन कराया जा रहा था। एक बार में छह लोग हेलीकॉप्टर में बैठ सकते थे। इसमें पांच यात्री और एक पायलट होता था। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक यह सुविधा थी। इसके लिए एक यात्री का किराया 4130 रुपये तय किया था। सरयू अतिथि गृह के सामने बने हेलीपैड से हेलीकॉप्टर श्रद्धालुओं को लेकर उड़ता था। यात्रा करने के लिए सिर्फ ऑनलाइन ही बुकिंग होती थी।
मगर पिछले कुछ दिनों से हवाई दर्शन के लिए श्रद्धालु ही नहीं मिले। ऐसे में अयोध्या धाम की हवाई दर्शन यात्रा की सेवा बंद होने के कगार पर पहुंची। हाल यह है कि उड़ान के लिए बनाया गया हेलीपैड अब सूना पड़ा है। स्थानीय लोगों और अयोध्या के संतों का कहना है कि स्थानीय अधिकारियों के अदूरदर्शिता के चलते हेलीकॉप्टर सेवा बंद हुई है। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि अयोध्या में हेलीकॉप्टर सेवा फिर से शुरू करवाई जाए। वहीं, सेवा प्रदाता कंपनियों के सूत्रों का कहना है कि आसमान से अयोध्या धाम दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की कमी हैं। इसलिए फिलहाल हवाई दर्शन सेवा को बंद किया जा रहा है।