Etah News: एटा में प्रशासनिक सख्ती से मचा हड़कंप, डाइग्नोस्टिक सेंटर पर छापा

एटा जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित GT रोड पर हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 8 May 2025, 5:50 PM IST
google-preferred

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में जीटी रोड पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश और एएसपी राजकुमार सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ 'कलावती डायग्नोस्टिक सेंटर' पर छापेमारी की गई। रानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स इंटर कॉलेज के सामने संचालित इस डायग्नोस्टिक सेंटर पर अचानक हुई कार्रवाई से स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई।

DVR जब्त, दो कर्मचारी हिरासत में

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, छापेमारी के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर जब्त कर ली है। इसके अलावा सेंटर पर मौजूद दो कर्मचारियों को भी मौके से हिरासत में लिया गया है। हालांकि, अधिकारियों की ओर से अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि छापेमारी का मुख्य कारण क्या था, लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं में अनियमितताओं की संभावनाओं को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है।

सूत्रों की मानें तो यह सेंटर मेडिकल कॉलेज के एक कर्मचारी के नाम पर संचालित किया जा रहा था। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई को स्वास्थ्य क्षेत्र में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं पर लगाम लगाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। स्थानीय लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर सेंटर पर किस तरह की अनियमितताएं हो रही थीं, जिसके चलते प्रशासन को इतनी बड़ी कार्रवाई करनी पड़ी।

अनियमितताओं पर प्रशासन का सख्त रुख

एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश ने मौके का निरीक्षण कर सभी दस्तावेजों की गहन जांच के आदेश दिए हैं। एएसपी राजकुमार सिंह ने सेंटर के कर्मचारियों से भी पूछताछ की है और डीवीआर को जांच के लिए साइबर टीम को सौंप दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि डीवीआर की फोरेंसिक जांच के बाद ही अनियमितताओं का पूरा खुलासा हो सकेगा।

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रियाएँ

छापेमारी के दौरान मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि 'कलावती डायग्नोस्टिक सेंटर' काफी समय से चल रहा था और यहां कई तरह की जांचें की जाती थीं। कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि सेंटर पर बिना उचित लाइसेंस के कई तरह की जांचें की जाती थीं, जबकि कुछ अन्य लोगों ने कहा कि सेंटर पर की जाने वाली जांचों की गुणवत्ता पर भी सवाल उठे हैं।

Location : 

Published :