बुलंदशहर में अवैध खनन करने वालों की खैर नहीं, एसडीएम ने चलाया चाबुक, जानें अगला एक्शन

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सिकंदराबाद के एसडीएम ने ककोड़ क्षेत्र के गांव में छापा मारकर तीन डंपर और एक जेसीबी जब्त की।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 27 September 2025, 1:27 PM IST
google-preferred

Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। सिकंदराबाद तहसील के अंतर्गत आने वाले थाना ककोड़ क्षेत्र के अलौदा जागीर गांव में एसडीएम की अगुवाई में अचानक छापेमारी कर अवैध खनन पर करारा प्रहार किया गया। इस कार्रवाई के दौरान मौके से तीन डंपर और एक जेसीबी मशीन जब्त की गई, जो अवैध रूप से मिट्टी और बालू की खुदाई में लगी हुई थी।

एसडीएम ने संभाली कमान

एसडीएम सिकंदराबाद ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है। इसके बाद उन्होंने स्वयं मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और अवैध रूप से खनन करते हुए तीन ड्राइवरों को रंगे हाथ पकड़ लिया। तुरंत प्रभाव से इन तीनों को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया और वाहनों को कब्जे में ले लिया गया।

नोएडा के डीसीपी IPS यमुना प्रसाद के घर हुआ ऐसा कांड, लखनऊ तक मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

पूरे घटना की रिपोर्ट विभाग को भेजी

अधिकारी ने बताया कि खनन का कार्य बिना किसी वैध अनुमति के किया जा रहा था। न तो इन वाहनों के पास परिवहन की अनुमति थी और न ही खुदाई के लिए किसी प्रकार की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त थी। यही कारण है कि एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की और पूरे घटना की रिपोर्ट तैयार कर संबंधित विभागों को भेज दी है।

संबंधित दोषियों पर कड़ा आर्थिक दंड लगाया जाएगा

फिलहाल प्रशासन द्वारा मौके पर की जा रही जमीन की पैमाइश का कार्य शुरू कर दिया गया है। अवैध खनन से क्षेत्र की भू-संरचना को नुकसान पहुंचने की संभावना जताई जा रही है, जिसके मद्देनजर प्रशासन ने यह तय किया है कि संबंधित दोषियों पर कड़ा आर्थिक दंड लगाया जाएगा। खनिज विभाग को निर्देशित किया गया है कि जब्त वाहनों का मूल्यांकन कर उचित जुर्माना सुनिश्चित किया जाए।

अमित शाह की सुरक्षा में चूक: काफिले में घुसी अज्ञात कार, जानें फिर क्या हुआ?

एसडीएम की कड़ी चेतावनी

एसडीएम सिकंदराबाद ने चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन की ओर से लगातार निगरानी की जाएगी और जहां भी अवैध खनन की सूचना मिलेगी, तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस प्रकार की छापेमारी आगे भी जारी रहेंगी।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 27 September 2025, 1:27 PM IST