Gorakhpur News: गोरखपुर स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (PTC) में महिला पुलिसकर्मियों की बदहाल ट्रेनिंग और अव्यवस्थाओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए शासन ने बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया है। न सिर्फ PTC गोरखपुर के प्राचार्य DIG का तबादला किया गया है, बल्कि अन्य ट्रेनिंग सेंटरों के वरिष्ठ अधिकारियों का भी स्थानांतरण कर नई तैनाती दी गई है।
गोरखपुर PTC के DIG रोहित पी. कनय हटाए गए
आईपीएस अधिकारी रोहित पी. कनय (बैच 2009) को गोरखपुर के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के प्राचार्य पद से हटाकर पुलिस उपमहानिरीक्षक (प्रतीक्षारत मुख्यालय) लखनऊ भेजा गया है। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई गोरखपुर ट्रेनिंग सेंटर में व्याप्त अव्यवस्थाओं और महिला प्रशिक्षुओं की दुर्दशा के चलते की गई है, जिसकी हाल ही में सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स में गंभीर आलोचना हुई थी।
अन्य ट्रेनिंग सेंटरों में भी फेरबदल
- पूनम (IPS-2010) को उन्नाव PTC से हटाकर प्राचार्य पीटीसी मेरठ बनाया गया है।
- सतीश कुमार (IPS-2010) को मेरठ से हटाकर PTC उन्नाव का नया पुलिस उपमहानिरीक्षक नियुक्त किया गया है।
PPS अधिकारियों में भी बदलाव
- PTC गोरखपुर की आंतरिक व्यवस्था को सुधारने के लिए PPS अधिकारी अमित कुमार (PPS-1994) को प्रभारी प्राचार्य पीटीसी गोरखपुर बनाया गया है। वे पूर्व में इसी ट्रेनिंग सेंटर में अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यरत थे।
- निशालिका शर्मा (PPS-1997) को केंद्रीय रिजर्व स्टोर कानपुर नगर से स्थानांतरित कर प्रभारी सेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर नियुक्त किया गया है।
- गोरखपुर के PTC में महिला पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग के दौरान शारीरिक और मानसिक शोषण, खराब सुविधाएं, भोजन और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली जैसे गंभीर आरोप सामने आए थे। इन मामलों ने सोशल मीडिया और मुख्यधारा मीडिया में ज़ोर पकड़ लिया था, जिसके बाद शासन ने जांच के आदेश दिए और अब कार्रवाई के रूप में ये तबादले किए गए हैं।
लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय ने साफ कर दिया है कि प्रशिक्षण जैसी बुनियादी और महत्वपूर्ण प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महिला पुलिसकर्मियों के सम्मान, सुरक्षा और गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण के लिए अब निगरानी और कड़ाई बढ़ाई जाएगी।

