

यूपी के जौनपुर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां बारात में शामिल होने गए कार सवार हादसे का शिकार हो गए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
जौनपुर: जिले में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। खेतासराय थाना क्षेत्र के आजाद रेलवे फाटक के पास एक कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कार में सवार 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह दुर्घटना उस समय हुई जब मानीकला बरंगी गांव से बारात लेकर गोल्हागौर गए लोग समारोह संपन्न होने के बाद देर रात घर लौट रहे थे। रास्ते में अचानक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। प्राथमिक उपचार के लिए घायलों को खेतासराय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायल का अस्पताल में इलाज जारी (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
हादसे में 70 वर्षीय सोलई राम गौतम की मौके पर ही मौत हो गई। वे दरना गांव के निवासी थे और स्वास्थ्य विभाग में हेल्थ इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। मृतक की पहचान लौटन राम के पुत्र के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि वे बारात में अपने परिजनों के साथ शामिल हुए थे और कार से ही लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
डॉक्टरों के अनुसार, कई घायलों को गहरी चोटें आई हैं और उनकी स्थिति बेहद चिंताजनक है। जिला अस्पताल प्रशासन की निगरानी में लगातार इलाज जारी है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया कार की तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। सोलई राम गौतम के निधन से गांव के लोगों में गहरा दुख व्याप्त है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
पुलिस ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।