

यूपी के हरदोई जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हरदोई में सड़क हादस में दो चचेरे भाइयों की मौत
हरदोई: देहात कोतवाली इलाके में हरदोई-पिहानी मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यह हादसा शुक्रवार उस समय हुआ जब बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें शादी समारोह में शामिल होने जा रहे हैं दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दोनों अपनी बुआ के बेटे की शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और आगे की कार्यवाही में जुट गई।
हरदोई पिहानी मार्ग पर देहात कोतवाली इलाके के भूराटीकुर और मीरगवां गांव के बीच एक तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने बाइक पर सवार दो लोगों को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवकों की पहचान नवनीत व मोहित निवासी लाहपुरवा शिवरी थाना हरियावां के रूप में हुई नवनीत और मोहित अपनी बुआ के बेटे अमन की शादी समारोह में शामिल होने के लिए देहात कोतवाली क्षेत्र के डग़रहा गांव जा रहे थे इसी दौरान सड़क हादसा हो गया जिसमें दोनों की मौत हो गई।
मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है जिसके बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
इससे पहले एक और घटना सामने आई है, हरदोई के हरपालपुर थानाक्षेत्र में कटरा बिल्हौर हाईवे पर चेकिंग से वापस आ रही अरवल थाना पुलिस की जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई जिसमें अरवल थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिस कर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है।
कोतवाली हरपालपुर क्षेत्र के शेखपुरा गांव के पास एक गंभीर सड़क हादसा हो गया जिसमें तीन पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब सवायजपुर से जोनल चेकिंग करके लौट रही अरवल थाने की पुलिस टीम की बोलेरो गाड़ी कटरा बिल्हौर हाइवे पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। जिसमें तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए जिनका उपचार चल रहा है।