

यूपी के रायबरेली जनपद में इस वक्त हड़कंच मचा हुआ है, जहां एक परिवार ने अपना बेटा खो दिया है। युवक की मौत करंट लगने से हुई है। यहां जानें पूरी खबर
पुलिस मामले की जांच करती हुई
Raebareli: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सलोन क्षेत्र के केवली महिमा गांव के बाबा के पुरवा में एक दर्दनाक हादसा घटा है। बता दें कि तेजकांत यादव नामक 25 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक तेजकांत केवली महिमा में मेडिकल स्टोर चलाता था और आज सुबह कुलर का प्लग लगा रहा था, तभी अचानक कुलर के प्लग में करंट आ जाने के कारण युवक की मौत हो गई। जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गई।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और परिवार के लोगों ने तेजकांत को सलोन के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो गई। जिसके बाद परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
हादसे के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी। जहां मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
सुरक्षा के इंतजामों पर सवाल
बता दें कि इस हादसे ने सुरक्षा के इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए। फिलहाल मृतक के घर में इस वक्त चीख- पुकार मची हुई है।
परिवार के लिए मुश्किल समय
तेजकांत की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार के लोगों ने बताया कि तेजकांत बहुत ही मेहनती और जिम्मेदार युवक था। उसकी मौत से परिवार को बहुत बड़ा झटका लगा है।
ग्रामीणों ने दी सांत्वना
ग्रामीणों ने परिवार के लोगों को सांत्वना दी और उन्हें इस मुश्किल समय में साथ देने का आश्वासन दिया। गांव में शोक की लहर है और लोगों ने तेजकांत की मौत पर शोक व्यक्त किया है।
करंट लगने का अन्य हादसा
ऐसी एक घटना उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में भी हुई है, जहां एक युवक की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब युवक अपने घर में कूलर का तार लगा रहा था। कुछ ही मिनटों में एक सामान्य-सी घरेलू गतिविधि मौत की वजह बन गई, जिससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
घटना बाराबंकी जिले के सफदरगंज थाना क्षेत्र के रसौली कस्बे के अंतर्गत तलहा गांव की है। मृतक की पहचान संदीप वर्मा के रूप में हुई है, जो गांव निवासी घिर्रऊ लाल वर्मा के चार बेटों में तीसरे नंबर पर थे। शनिवार सुबह करीब 9 बजे संदीप अपने कमरे में कूलर का प्लग लगा रहे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान अनजाने में उनका पैर तार पर पड़ गया, जिससे वे तेज करंट की चपेट में आ गए।