बुलंदशहर हाईवे पर ट्रक बना आग का गोला; मची अफरा तफरी, वाहनों की लगी कतार

हाईवे पर प्लास्टिक दरवाजों से लदे ट्रक में आग गई जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है ट्रक गाजियाबाद से बनारस प्लास्टिक के दरवाजे लादकर जा रहा था तभी कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के NH 34 स्थित बगराई बाईपास के पास भीषण आग लग गई। 

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 20 December 2025, 3:11 PM IST

Bulandshahr: बुलंदशहर हाईवे पर प्लास्टिक दरवाजों से लदे ट्रक में आग गई जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है ट्रक गाजियाबाद से बनारस प्लास्टिक के दरवाजे लादकर जा रहा था तभी कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के NH 34 स्थित बगराई बाईपास के पास भीषण आग लग गई।

मौके पर एक तरफा ट्रैफिक रुकने से वाहनों की लंबी कतार लने से जाम लग गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चलते ट्रक से अचानक धुआं उठता दिखाई दिया और कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ट्रक में प्लास्टिक के दरवाजे लदे होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई और देखते ही देखते पूरा वाहन आग के गोले में तब्दील हो गया।

बुलंदशहर: फीस की मनमानी वसूली से तंग छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ उठाया ऐसा कदम…. फिर छूटे पुलिस के भी पसीने

आग की भयावहता के चलते राजमार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। ट्रक अलीगढ़ से गाजियाबाद की ओर जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद कई घंटे में आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। गनीमत रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 20 December 2025, 3:11 PM IST