Site icon Hindi Dynamite News

Lakhimpur Kheri: तेज रफ्तार से चल रही कार अचानक पलटी, डूडा अधिकारी की हुई मौत, जानें पूरी घटना

यूपी के लखीमपुर खीरी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में डूडा परियोजना अधिकारी की मौत हो गई। पूरी वारदात जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Lakhimpur Kheri: तेज रफ्तार से चल रही कार अचानक पलटी, डूडा अधिकारी की हुई मौत, जानें पूरी घटना

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां तेज रफ्तार से चल रही कार पलट गई, जिसके चलते डूडू अधिकारी की मौत हो गई। बता दें कि यह हादसा परसेहरा मार्ग पर बीत दिने हुई, जहां अचानक तेज रफ्तार कार पलटने से हादसा हो गया।

अधिकारी का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घायल
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार इस भीषण हादसे में डूडा के परियोजना अधिकारी की मौत हो गई और इस दौरान उनका चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घायल हो गया। बता दें कि जिले में तैनात परियोजना अधिकारी (पीओ) डूडा अजय कुमार सिंह की बीते दिन कार हादसे में मौत हो गई।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं उनका चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। परियोजना अधिकारी की मौत से उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे डूडा अधिकारी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बस्ती जिले के पेंदी गांव निवासी अजय कुमार सिंह लखीमपुर खीरी में पीओ डूडा के पद पर तैनात थे। सोमवार शाम अजय कुमार सिंह अपने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ लखनऊ स्थित अपने आवास पर गए थे। मंगलवार सुबह उन्हें बैठक में शामिल होना था, लिहाज अलसुबह ही वह घर से निकल पड़े थे। इसी बीच वह दुर्घटना का शिकार हो गए।

अनियंत्रित होकर पलटी कार
हादसे को लेकर ऐसा बताया गया कि हरगांव से खीरी की ओर परसेहरा मार्ग पर उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके चलते हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीओ डूडा और चपरासी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने अजय कुमार सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल का इलाज किया गया है।

अन्य सड़क हादसा 

मेरठ में भी एक भीषण हादसा हुआ था, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दें कि मुजफ्फर नगर से मेरठ जा रहा सवारियो से भरा टेंपो की अचानक दूसरे टेंपो से टक्कर हो गई। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

Exit mobile version