जमीन का बैनामा कराने के नाम पर 13.90 लाख की ठगी, गोरखपुर पुलिस ने शातिर आरोपी को दबोचा

गोरखपुर के थाना खोराबार क्षेत्र में जमीन का बैनामा कराने के नाम पर 13.90 लाख रुपये की ठगी करने वाले शातिर अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया। फर्जी दस्तावेजों के जरिए धोखाधड़ी करने वाले आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 24 December 2025, 10:26 PM IST

Gorakhpur: जनपद में जमीन के नाम पर की जा रही धोखाधड़ी के मामलों पर प्रभावी अंकुश लगाने के क्रम में थाना खोराबार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जमीन का बैनामा कराने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हुई कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खोराबार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सुनियोजित ढंग से इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस टीम ने गहन छानबीन और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिससे क्षेत्र में सक्रिय भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

Gorakhpur Crime: “ऑपरेशन कनविक्शन” की बड़ी सफलता, पीपीगंज हत्याकांड में तीन दोषियों को आजीवन कारावास

बैनामा कराने के नाम पर रची गई ठगी की साजिश

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना खोराबार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 796/2025 में अभियुक्त सुधीर कुमार पाण्डेय के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप है कि अभियुक्त ने जमीन का बैनामा कराने का झांसा देकर कूटरचित और फर्जी दस्तावेज तैयार किए तथा वादी से कुल 13 लाख 90 हजार रुपये की धनराशि हड़प ली।

पैसे मांगने पर पीड़ित के साथ मारपीट और धमकी

जब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ और उसने अपनी रकम वापस मांगी, तो अभियुक्त ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं, आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे पीड़ित और उसका परिवार भयभीत हो गया। इसके बाद पीड़ित ने थाना खोराबार में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।

Deoria Crime: 14 लाख में युवक की मौत का सौदा, रकम न मिलने पर भड़का आक्रोश

तहरीर के आधार पर दर्ज हुआ मुकदमा

पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की। जांच के दौरान सामने आए साक्ष्यों और गवाहों के बयान से अभियुक्त की भूमिका स्पष्ट हो गई। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी और उसे गिरफ्तार कर लिया।

अभियुक्त की पहचान और आपराधिक धाराएं

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सुधीर कुमार पाण्डेय पुत्र श्री कृष्णानन्द पाण्डेय, निवासी ग्राम कोनी, थाना खोराबार, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है। अभियुक्त के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें धोखाधड़ी, कूटरचना, मारपीट और आपराधिक धमकी जैसी धाराएं शामिल हैं।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस पूरी कार्रवाई को सफल बनाने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अनूप कुमार, उप निरीक्षक शुभम शर्मा, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार और कांस्टेबल रामचन्दर यादव शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने टीम के कार्य की सराहना की है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 24 December 2025, 10:26 PM IST