महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र के ओवरी गांव में शुक्रवार को हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी। मामले की सूचना के बाद गांव में सनसनी फैल गई।

महराजगंज में क्षेत्राधिकारी के घर मचा हड़कंप
महराजगंज: जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत ओवरी गांव में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब क्षेत्राधिकारी के पैतृक आवास पर काम करने वाली 19 वर्षीय नौकरानी का शव कमरे में लगे पंखे से लटका हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मथुरा में तैनात क्षेत्राधिकारी वरुण सिंह के पैतृक निवास पर पिछले करीब दो वर्षों से कार्यरत कुसुम (19) पुत्री रतन राजभर, निवासी ग्राम बाली, थाना निचलौल, शुक्रवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई। घटना की सूचना ओवरी गांव निवासी गिरिजेश सिंह द्वारा करीब 4:30 बजे निचलौल थाने को दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का निरीक्षण किया, जहां युवती का शव पंखे से लटका मिला। प्रारंभिक जांच में मामला फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और फिलहाल इस संबंध में कोई लिखित तहरीर भी प्राप्त नहीं हुई है।
महराजगंज में बदमाशों का तांडव: बाईपास रोड पर चली गोली, देखिए वीडियो
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। मृतका के परिजनों से संपर्क कर जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि आत्महत्या के पीछे कोई मानसिक दबाव, पारिवारिक कारण या अन्य कोई वजह तो नहीं रही।
उल्लेखनीय है कि ओवरी गांव निवासी गिरिजेश सिंह की प्रशासनिक सेवा में एडीएम पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनके पुत्र वरुण सिंह एवं बहू वर्तमान में क्षेत्राधिकारी पद पर तैनात हैं। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।
महराजगंज में पुलिस-व्यापारी बैठक, सम्मान समारोह में सम्मानित हुए 8 पुलिसकर्मी; जानिए पूरा मामला
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच पूरी होने के बाद ही युवती की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है और कानून-व्यवस्था पूरी तरह सामान्य बनी हुई है।