Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर में पकड़ी नकली पाइप की बड़ी खेप, व्यापारी पर कॉपीराइट उल्लंघन का मुकदमा दर्ज

फतेहपुर के जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम घनश्यामपुर में नकली बोरिंग पाइप की बड़ी खेप पकड़ी गई है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए कंपनी के जूनियर इंजीनियर मनीष जिंदल और हेड चंद्रशेखर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और व्यापारी श्याम पुत्र रामलाल के प्रतिष्ठान पर छापा मारा।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
फतेहपुर में पकड़ी नकली पाइप की बड़ी खेप, व्यापारी पर कॉपीराइट उल्लंघन का मुकदमा दर्ज

Fatehpur: फतेहपुर जनपद के जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम घनश्यामपुर में नकली बोरिंग पाइप की बड़ी खेप पकड़ी गई है। सुप्रीम कंपनी को जानकारी मिली थी कि गांव के एक व्यापारी द्वारा कंपनी के नाम से नकली बोरिंग पाइप की बिक्री की जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए कंपनी के जूनियर इंजीनियर मनीष जिंदल और हेड चंद्रशेखर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और व्यापारी श्याम पुत्र रामलाल के प्रतिष्ठान पर छापा मारा।

छापेमारी के दौरान दुकान में सैकड़ों की संख्या में पाइप बरामद किए गए। प्रारंभिक जांच में ये पाइप सुप्रीम कंपनी की डिजाइन और ब्रांडिंग से मिलते-जुलते पाए गए, लेकिन प्रिंट की जांच में स्पष्ट हुआ कि इन पर कंपनी का लोगो फर्जी ढंग से लगाया गया है। इसके बाद कंपनी की टीम ने मौके से 96 नकली पाइपों की पहचान की, जो कॉपीराइट उल्लंघन की श्रेणी में आते हैं।

घटना के संबंध में सुप्रीम कंपनी द्वारा थाना जहानाबाद में लिखित तहरीर दी गई, जिस पर कॉपीराइट एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि आरोपी व्यापारी श्याम की तलाश की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह मामला कॉपीराइट कानून के उल्लंघन और उपभोक्ताओं को भ्रमित कर नकली माल बेचने से जुड़ा है, जिस पर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। नकली पाइपों की बिक्री न केवल उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी है, बल्कि इससे सुप्रीम जैसी प्रतिष्ठित कंपनी की साख को भी नुकसान पहुंचता है।

Exit mobile version