Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: प्यार में बर्बाद हुई मॉडल, रात होते ही नोचता था हैवान पति; खौफनाक कहानी जान आप भी होंगे हैरान

मॉडलिंग करने वाली युवती को पंजाब के युवक ने शादी का झांसा देकर ठगा। नकदी और सोना हड़पने के बाद आरोपी ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। आगरा की कमला नगर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
Uttar Pradesh: प्यार में बर्बाद हुई मॉडल, रात होते ही नोचता था हैवान पति; खौफनाक कहानी जान आप भी होंगे हैरान

Agra: मॉडलिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देखने वाली एक युवती की जिंदगी उस समय बर्बाद हो गई जब उसने भरोसे के जाल में फंसकर एक युवक से शादी कर ली। मामला आगरा के कमला नगर थाना क्षेत्र का है, जहां पंजाब के मंसा जिले के रहने वाले एक युवक पर युवती से ठगी, मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगा है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता ने बताया कि साल 2019 में पंजाब में आयोजित एक मॉडलिंग शो के दौरान उसकी मुलाकात कर्मवीर सिंह नामक युवक से हुई थी। युवक मंसा जिले के थाना सिटी क्षेत्र के गुरु नानक कॉलेज रोड का निवासी है। मॉडलिंग शो के दौरान दोनों में दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई।

अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले सुरक्षा में बड़ी चूक, ऑस्ट्रेलिया की दो खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़; पढ़ें पूरी खबर

मंदिर में की शादी, दिल्ली में रहने लगे साथ

पीड़िता के मुताबिक, कर्मवीर ने उस पर विश्वास जताने और रिश्ता मजबूत करने के लिए दिल्ली के एक मंदिर में विवाह का प्रस्ताव रखा। युवती ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर मंदिर में उससे विवाह कर लिया। इसके बाद दोनों कुछ समय तक दिल्ली में किराए के मकान में साथ रहने लगे। शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन कुछ ही महीनों बाद कर्मवीर का रवैया बदलने लगा। उसने भरोसे का फायदा उठाते हुए युवती से ₹2.50 लाख रुपये और लगभग 10 तोला सोना ले लिया। पीड़िता ने बताया कि सोना उसकी मां का था, जिसे उसने विश्वास के चलते पति को दे दिया था।

नौकरी का बहाना बनाकर छोड़ा, फिर शुरू हुआ अत्याचार

युवती ने बताया कि एक दिन कर्मवीर ने कहा कि उसे नौकरी के लिए परीक्षा देने पंजाब जाना है। वह कुछ दिनों में लौट आएगा। मगर वह वापस नहीं आया। जब उसने संपर्क किया तो उसने बात करना बंद कर दिया। परेशान होकर पीड़िता ने पंजाब पुलिस में शिकायत दी। शिकायत के बाद कर्मवीर डर गया और पीड़िता को अपने साथ ससुराल ले गया। वहीं से उसकी असली परेशानी शुरू हुई। पीड़िता का आरोप है कि ससुराल पहुंचने के बाद कर्मवीर ने उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किए और शारीरिक उत्पीड़न शुरू कर दिया।

DN Exclusive: 30 अक्टूबर को होगा भारत के सबसे बड़े नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन, जानें इस हवाईअड्डे से जुड़ी खास बातें

ससुराल वालों ने भी किया उत्पीड़न

पीड़िता ने बताया कि ससुर, सास, देवर और ननद सभी ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। खाना न देना, गाली-गलौज करना और घर के कामों में गलती पर मारपीट करना आम बात हो गई थी। कई बार उसने परिवार वालों से शिकायत करने या मायके जाने की बात की, लेकिन उसे धमकी दी गई कि अगर वह किसी को कुछ बताएगी तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

मारपीट कर घर से निकाला, अब न्याय की गुहार

पीड़िता ने बताया कि हाल ही में कर्मवीर और उसके परिवार ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। अपने पास न पैसा था न गहने। मजबूर होकर वह आगरा लौट आई। आगरा लौटकर उसने कमला नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़िता के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आरोपी पक्ष को भी नोटिस भेजा गया है। सभी तथ्यों की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

पीड़िता बोली, “अब सिर्फ न्याय चाहिए”

आंखों में आंसू लिए पीड़िता ने कहा, “मैंने प्यार में अंधा होकर सब कुछ खो दिया। पैसे, जेवर, सम्मान सब कुछ लुट गया। अब मुझे सिर्फ न्याय चाहिए ताकि किसी और लड़की के साथ ऐसा न हो।” कमला नगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच अधिकारी नियुक्त किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी के खिलाफ ठगी, मारपीट और दहेज उत्पीड़न सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Exit mobile version