Greater Noida: दनकौर कोतवाली क्षेत्र में हुए एक हादसे में 19 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने बताया कि छात्रा पैदल जा रही थी। पीछे से एक कार ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल छात्रा को परिजन अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए कार को पकड़ लिया है।
कब हुआ हादसा?
मृतका की पहचान औरंगपुर गांव निवासी मनोज नागर की 19 वर्षीय बेटी अलका नागर के रूप में हुई है। अलका गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। बताया जाता है कि सोमवार शाम वह अपनी कक्षाएं समाप्त कर स्कूटी से अपने गांव लौट रही थी। जब वह यमुना एक्सप्रेसवे के समीप एनआरआई सिटी के सामने पहुंची, तभी सामने से आ रही एक कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
WhatsApp पर आया RTO चालान का मैसेज? एक क्लिक में खाली हो सकता है अकाउंट; जानें कैसे बचे?
हादसे में बुरी तरह घायल हुई थी अलका
हादसा इतना भीषण था कि अलका सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। वहीं, हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
भाई-बहन का रो-रोकर बुरा हाल
अस्पताल में भर्ती अलका की हालत गंभीर बनी हुई थी। मंगलवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। छात्रा की मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया। मां-बाप और भाई-बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई।
रात की खामोशी में कौन आया था? गोरखपुर में महिला की मौत से पुलिस परेशान, कब होगा खुलासा?
पुलिस का बयान
दनकौर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वाहन की पहचान कर ली गई है और उसके मालिक की जानकारी निकाली जा रही है। छात्रा के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि फरार चालक की तलाश में दबिश दी जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

