सोनभद्र में 10 लाख के टप्पे बाजी कांड का खुलासा, गिरोह का सरगना फरार

रॉबर्ट्सगंज रामलीला मैदान के पास बीते 26 दिसंबर को हुई 10 लाख रुपए की टप्पेबाजी का खुलासा किया है। इस मामले में नायडू गैंग की एक महिला सदस्य और दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, गिरोह का सरगना समेत तीन अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 2 January 2026, 4:13 PM IST

Sonbhadra: सोनभद्र पुलिस ने रॉबर्ट्सगंज रामलीला मैदान के पास बीते 26 दिसंबर को हुई 10 लाख रुपए की टप्पेबाजी का खुलासा किया है। इस मामले में नायडू गैंग की एक महिला सदस्य और दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, गिरोह का सरगना समेत तीन अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

बता दे कि 26 दिसंबर को रामलीला मैदान के पास टप्पेबाजों ने चालाकी से 10 लाख रुपये की रकम चुरा ली थी। इस संबंध में रॉबर्ट्सगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही थी तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इस घटना में नायडू गैंग शामिल है। इसके बाद घेराबंदी कर नंदिनी पत्नी राजू, निवासी वाकीपाड़ा, पोस्ट करंजी खुर्द, थाना नवापुर, जिला नंदूरबार (महाराष्ट्र) को दो बाल अपचारियों के साथ पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से उनके हिस्से में आए 9,890 रुपए और घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया गया है।

वहीं, इस गैंग में रामू पुत्र गणेश (तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु), बालामुर्गन पुत्र नारायण और गिरोह का लीडर सुब्रमन्यम पुत्र वेंकेट स्वामी (नंदूरबार, महाराष्ट्र) फरार बताए जा रहे हैं जिसकी तलाश जारी है वही नंदिनी नायडू गैंग की सक्रिय सदस्य बताया जा रही है, और उसके खिलाफ UP, MP तथा बिहार के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में कस्बा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अमित सिंह, महिला थाना प्रभारी सविता सरोज, कांस्टेबल राजेश पासवान और महिला कांस्टेबल प्रिया यादव शामिल थीं।

बताते चलें कि बलिया के रसड़ा से बसपा विधायक उमाशंकर सिंह से जुड़े फर्म छात्र शक्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी के खाते से 10 लाख रुपये नकद निकाले गए थे। कंपनी के एकाउंटेंट मदन सिंह और कैशियर श्रीप्रकाश द्विवेदी रुपये लेकर कंपनी के कार्यालय लौट रहे थे। उसी दौरान कार का टायर पंक्चर हो गया। चालक रामलीला मैदान के पास वाहन खड़ा कर टायर बदल रहा था। उसी दौरान मौका पाते ही टप्पेबाजों ने कार की अगली सीट पर रखा रुपयों से भरा बैग उड़ा लिया।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 2 January 2026, 4:13 PM IST