हिंदी
टीम ‘इण्डिया राइजिंग’ का 585 वाँ सप्ताह रविवार को आगरा राइजिंग पार्क, संजय प्लेस पर मनाया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
टीम 'इण्डिया राइजिंग' का 585 वाँ सप्ताह
आगरा: टीम 'इण्डिया राइजिंग' का 585 वाँ सप्ताह आगरा राइजिंग पार्क, संजय प्लेस पर मनाया गया। अभियान पहलगाम में आतंकियों द्वारा क्रूर नृशंस नरसंहार में मृत लोगों को समर्पित था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्वच्छता, सौंदर्यीकरण व वृक्षारोपण अभियान के साथ साथ दिवंगत आत्माओं को समर्पित पेंटिंग बनाकर और राइजिंग परिवार द्वारा दो मिनट का मौन रखकर श्रंद्धाजलि अर्पित की गई।
रविवार को नगर निगम के सलाहकार डॉ बलजीत सिंह और पार्षद शरद चौहान ने उपस्थित होकर आगरा राइजिंग पार्क में वृक्षारोपण भी किया गया। डॉ बलजीत सिंह ने शहर में किए जा रहे राइजिंग परिवार के स्वच्छता और सौंदर्यीकरण के कार्य की प्रशंसा करते हुए निगम की ओर से पूर्ण सहयोग तथा आगामी वर्षाकाल में 1000 पौधे देने का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर नगर निगम की कार्यदायी संस्था संवेदना डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा स्वच्छता के ऊपर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया।
राइजिंग परिवार ने समवेत स्वर में इस नरसंहार की तीव्र भर्त्सना करते हुए इसे भारतीय अस्मिता पर हमला बताया और आतंकवाद के समूल नाश के सरकार के संकल्प और अभियान के साथ अपनी सहमति और सहयोग का संकल्प लिया।

अभियान में इंडिया राइजिंग टीम की अध्यक्ष संगीता राठौर, सचिव अमिताभ गुप्ता, नितिन जौहरी, आर पी सक्सेना, वंदना कक्कड़, मुकेश शर्मा, लालाराम तेनगुरिया, अभिषेक सिसोदिया, अमित टंडानी, अवधेश उपाध्याय, सरिता उपाध्याय, पूजा भौमिक, अमित कोहली, दिव्या गुप्ता, तन्वी गुप्ता, प्रमोद यादव, पवन कुमार सिंह, राजवीर सिंह, अमित गुप्ता, शिखा गुप्ता, शिवाय गुप्ता, गिर्राज बंसल, प्रियंका अग्रवाल, अन्नापूर्णा बरनवाल, नीतू चौधरी, रेखा टंडानी, संदीप सिंह, रजनी अग्रवाल, शरद गुप्ता, लोकेश कुमार आदि ने अपनी सहभागिता दी।
इस अवसर पर कदम संस्था के नमन जैन, सैल्यूट इंडिया के अवधेश उपाध्याय आदि भी उपस्थित रहे।