रायबरेली के उच्च प्राथमिक विद्यालय में 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन आनंदोत्सव समर कैंप आयोजित

रायबरेली में आज विभिन्न सरकारी स्कूलों में समर कैंप का आयोजन संपन्न हुआ। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह खबर

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 10 June 2025, 5:53 PM IST

रायबरेली: उच्च प्राथमिक विद्यालय सुदौली में आयोजित 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन आनंदोत्सव' समर कैंप का आज 10 जून को भव्य समापन हुआ । इस वर्ष के शिविर में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिन्होंने छुट्टियों को रचनात्मक और ज्ञानवर्धक गतिविधियों के साथ बिताया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों को एक सुरक्षित और प्रेरक वातावरण प्रदान करना था, जहाँ वे अपनी छिपी प्रतिभाओं को निखार सकें और नए कौशल सीख सकें। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया, जिनमें प्रमुख गतिविधियों जैसे: नृत्य, संगीत, चित्रकला, योग, कराटे, इनडोर , आउटडोर खेल ,कंप्यूटर कोडिंग, करके सीखना, भारतीय भाषा उत्सव,कहानी लेखन और पर्यावरण जागरूकता शामिल थे। प्रत्येक गतिविधि को। अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा संचालित किया गया, जिन्होंने बच्चों में रचनात्मकता और सीखने की जिज्ञासा को बढ़ावा दिया।

समापन समारोह में बच्चों ने बीते 20 दिवस में सीखी गई कलाओं और कौशलों का मनमोहक प्रदर्शन किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत लोक नृत्य, नाट्य प्रदर्शन, स्वरचित कविताएँ, विज्ञान के मॉडल की प्रदर्शनी, और हस्तकला की वस्तुओं की प्रदर्शनी ने उपस्थित सभी अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरनीय ग्राम प्रधान श्री अनिल कुमार बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री जगजीवन ने अपने उद्बोधन में कहा, "यह देखकर अत्यंत हर्ष होता है कि उच्च प्राथमिक विद्यालय सुदौली बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे सार्थक प्रयास कर रहा है। ऐसे शिविर बच्चों को केवल मनोरंजन ही नहीं, बल्कि जीवन के महत्वपूर्ण कौशल भी सिखाते हैं।"अनुदेशको और स्वप्रेरित शिक्षको की शिक्षकों की सहभागिता समर कैंप अपने निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति में सफल सिद्ध हुआ।

वहीं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज डीह में आयोजित समर कैंप का समापन हुआ। कार्यक्रम में मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्णिमा यादव, जुल्फिया नाज, प्रांशी और रिकी समेत कई छात्राओं को सम्मान मिला।

समारोह में विद्यालय की प्रधानाचार्य अनीता देवी मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। इस दौरान प्रवक्ता प्रीतिमाला, सहायक अध्यापिका अभिलाषा पांडेय, नंदनी सोनकर, सीनो मिश्रा और प्रेरणा सिंह सहित अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 10 June 2025, 5:53 PM IST