लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से ट्रांसफर और पोस्टिंग का सिलसिला जारी है। गुरूवार शाम को राज्य की ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है। राज्य में 19 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर नई पोस्टिंग दी गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ के लखनऊ संवाददाता के मुताबिक राज्य के अलग-अलग जनपदों के 19 सहायक कलेक्टर को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनाती दी गई।
अधिकारी और पोस्टिंग का विवरण-
1. इशिता किशोर, सहायक कलेक्टर, जौनपुर को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट, बरेली बनाया गया है।
2. स्मृति मिश्रा, सहायक कलेक्टर, कन्नौज को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट, बिजनौर के पद पर तैनाती दी गई है।
3. स्वाति शर्मा, सहायक कलेक्टर, अयोध्या को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट बनाकर आगरा भेजा गया है।
4. शिशिर कुमार सिंह, सहायक कलेक्टर, गोरखपुर को
ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट, अलीगढ बनाया गया है।
5. वैशाली, सहायक कलेक्टर, सुलतानपुर को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट, कन्नौज बनाया गया है।
6. गुजिता अग्रवाल, सहायक कलेक्टर, लखनऊ को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट, बाराबंकी बनाया गया है।
7. नितिन सिंह, सहायक कलेक्टर, सीतापुर को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट, वाराणसी बनाया गया है।
8. अनुभव सिंह, सहायक कलेक्टर, प्रयागराज को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट, कानपुर नगर बनाया गया है।
9. साई आश्रित शाखमुरी, सहायक कलेक्टर, वाराणसी को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट, बदायूं बनाया गया है।
10. नारायणी भाटिया, सहायक कलेक्टर, मेरठ को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट, हरदोई बनाया गया है।
11. महेन्द्र सिंह, सहायक कलेक्टर, फर्रुखाबाद को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट, मिर्जापुर बनाया गया है।
12. चलुवराजु आर सहायक कलेक्टर, मुजफफरनगर को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट, लखीमपुर खीरी बनाया गया है।
13. काव्या सी सहायक कलेक्टर, बाराबंकी को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट, इटावा बनाया गया है।
14. दीपक सिंघनवाल सहायक कलेक्टर, झांसी को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट, गाजियाबाद बनाया गया है।
15. साहिल कमार सहायक कलेक्टर, अलीगढ को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट, लखनऊ बनाया गया है।
16. रिंकू सिंह राही सहायक कलेक्टर, मथुरा को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट, शाहजहांपुर बनाया गया है।
17. भारती मीणा, सहायक कलेक्टर, प्रयागराज को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट, प्रयागराज बनाया गया है।
18. प्रतीक्षा सिंह, सहायक कलेक्टर, मेरठ को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट, अम्बेडकर नगर बनाया गया है।
19. धामिनी एम. दास, सहायक कलेक्टर, मुजफफरनगर को ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट, सीतापुर बनाया गया है।