जिम्मेदार कौन? इंद्रायणी नदी पर बना पुल टूटा, तेज धाराओं में बह इतने गए लोग

पुणे में पुल के टूटने से बड़ी संख्या में पर्यटक नदी धाराओं में बह गए। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 15 June 2025, 5:36 PM IST
google-preferred

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे जिले से रविवार को एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां तालेगांव दाभाड़े के कुंदमाला इलाके में इंद्रायणी नदी पर बना एक पुल अचानक टूट गया। हादसे के समय पुल पर बड़ी संख्या में पर्यटक मौजूद थे, जिनमें से कुछ नदी में गिर गए, कुछ को गंभीर चोटें आई हैं और कई अभी भी लापता हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा दोपहर करीब 3:40 बजे हुआ। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि पुल पर क्षमता से अधिक लोग मौजूद थे और भारी दोपहिया वाहन भी गुजर रहे थे। इसी दौरान अचानक पुल का एक हिस्सा भरभरा कर नीचे गिर गया। जो लोग पुल से नीचे गिरे, वे या तो पत्थरों पर आ गिरे या फिर नदी की तेज धाराओं में बह गए। घटनास्थल पर तुरंत अफरा-तफरी मच गई।

लापता लोगों की तलाश जारी

बचाव कार्य के लिए स्थानीय पुलिस, दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है। अब तक पुल के मलबे से एक बाइक बरामद की गई है, जबकि लापता लोगों की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। लेकिन नदी का तेज बहाव राहत कार्यों में बाधा बन रहा है।

प्रशासन पर गंभीर आरोप

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि कुंदमाला एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, लेकिन यहां पर्यटकों की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। यह पुल काफी पुराना और कमजोर हो चुका था, फिर भी इसकी मरम्मत नहीं की गई। वहीं, पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण इंद्रायणी नदी का जलस्तर भी बहुत बढ़ गया था, जिससे पुल और अधिक कमजोर हो गया।

घटना का मुख्य कारण

इसके बावजूद, प्रशासन ने पुल पर ट्रैफिक रोकने या सुरक्षा उपाय करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिसे इस दुखद घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है। कुंदमाला का झरना पुणे से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित है और यह मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे के पास एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है। छुट्टियों में यहां बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं।

लोगों की तलाश जारी

फिलहाल बचाव दल लापता लोगों की तलाश कर रहा है और सभी के सुरक्षित होने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही है।

Location : 

Published :