Etah Road Accident: एटा में भीषण सड़क दुर्घटना, पांच लोग गंभीर रूप से घायल; जानें पूरा मामला

थाना मलावन क्षेत्र में बदन सिंह कॉलेज के पास हुआ हादसा, घायलों का मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 7 June 2025, 3:05 PM IST
google-preferred

एटा: जिले के मलावन थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चौधरी बदन सिंह कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार आयशर कैंटर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रॉली में बैठे लोग उछलकर दूर जा गिरे और सड़क पर बिखर गए। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सूचना पर पहुंची मलावन पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक, घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद पुलिस ने आयशर कैंटर को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त

आयशर कैंटर का चालक लंबी दूरी से वाहन चला रहा था और अत्यधिक थकावट के कारण उसे नींद का झोंका आ गया। उसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और उसने सामने चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के चलते आयशर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रॉली पलटने की कगार पर पहुंच गई।

घायलों को पहुंचाया अस्पताल

इस हादसे में आयशर कैंटर का चालक और क्लीनर, तथा ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मलावन थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस बुलाकर सभी को इलाज के लिए भेजा।

कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना चालक को झपकी आने के कारण हुई प्रतीत होती है। मामले में कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने वाहन मालिक को भी सूचित कर दिया है और घायलों के परिजनों को जानकारी दी जा चुकी है।

लोगों की प्रशासन से मांग

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे और मुख्य मार्गों पर चालकों की सतर्कता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके और लोग अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सकें।

Location : 
  • Etah

Published : 
  • 7 June 2025, 3:05 PM IST

Related News

No related posts found.