यूपी की ब्यूरोक्रेसी में भूचाल: सीनियर आईएएस ने पूछा क्यों रही बैठक से गायब तो महिला आईएएस ने कहा- Sexual harassment
यूपी के आईएएस अफसरों की अजब रामकहानी है। आये दिन बैठकों से गायब रहना तो जैसे आम बात हो गयी है। सीएम की बैठक से गायब आईएएस संजय कुमार का मामला अभी ठंडा भी नही पड़ा था कि एक और महिला आईएएस, विभागीय मंत्री की बैठक से गायब हो गयीं। जब इस महिला आईएएस से उसके सीनियर आईएएस ने जवाब मांगा तो महिला ने लिखित में थमा दिया आपका यह कृत्य Sexual harassment at work place के दायरे में आता है। इसके बाद पूरे यूपी की ब्यूरोक्रेसी में मानो हड़कंप सा मचा हुआ है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..