DN Exclusive: यूपी राज्य संपत्ति विभाग के दो लापरवाह अधिकारियों की करतूत से सरकार की छवि धूमिल
यूपी राज्य संपत्ति विभाग के दो अधिकारियों योगेश शुक्ला और सुधीर रुंगटा की भयंकर लापरवाही के कारण राज्य सरकार की प्रतिष्ठा को लगातार बट्टा लग रहा है। इस विभाग के अधीन आने वाले राज्य के गेस्ट हाउस कभी काफी प्रतिष्ठित हुआ करते थे, लेकिन वर्तमान में सभी अतिथि गृह इन अधिकारियों की अनदेखी तरह-तरह की समस्याओं से घिर गये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..