Sonbhadra: एडमिट कार्ड में गलत समय अंकित होने से छात्रों की छूटी परीक्षा, छात्रों ने किया हंगामा
महात्मा काशी विद्यापीठ की परीक्षाएं इन दिनों संत कीनाराम महाविद्यालय में चल रही हैं। शुक्रवार को बीकॉम का पेपर निर्धारित था। निर्धारित समय के अनुसार एडमिट कार्ड लेकर पहुंचे कई छात्रों को जब पता चला कि पेपर सुबह ही समाप्त हो गया है, तो वे हैरान रह गए। छात्रों के अनुसार, उन्हें समय परिवर्तन की कोई सूचना नहीं दी गई थी।