Saira Bano: तीन तलाक के खिलाफ जंग लड़ने वाली सायरा बानो राजनीति में उतरीं, ज्वाइन की यह पार्टी
तीन तलाक के खिलाफ के भले भारत में अब नया कानून बन गया हो लेकिन देश में सबसे पहले इसके खिलाफ आवाज उठाने वाली महिला सायरा बानों को भी इस बुराई से लड़ने का श्रेय जाता है। सायरा बानो ने अब राजनीति के मैदान उतर गयी है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट..