महराजगंज: बसपा रैली में पूर्व सभापति का दावा, श्रवण पटेल ही होंगे पालिका अध्यक्ष
निकाय चुनाव प्रचार का आखिरी दिन आज रैलियों के नाम रहा। हर पार्टी के नेता ने अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए जनता से आज कई नये वादे भी किये। जिले में आज जनता के अलावा रैलियों की भी भीड़ लगी रही, जिसमे कई नये दावे भी सामने आये..