Kanpur Encounter: विकास दुबे को पुलिस विभाग से ही मिली थी मुखबिरी? संदिग्ध SO से STF की पूछताछ, लगेगा NSA
कानपुर एनकाउंटर में यूपी पुलिस के 8 जाबांजों को मौत के घाट उतारने के मास्टरमाइंड मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे को पुलिस की दबिश की जानकारी पहले ही मिल गयी थी। ऐसे में साफ है कि विभाग के अंदर ही बड़ा ‘छेद’ था। पढ़िये, डाइनामाइट न्यूज़ पर इस मामले का ताजा अपडेट..