जानिये, एक जोड़ी जूते और 6 शर्ट रखने वाले अब्दुल कलाम कैसे बने ‘मिसाइल मैन’
भारत मां के उस लाल को आज पूरा देश याद कर रहा है, जिसे मिसाइल मैन के नाम से जाना जाता है। आज ही के दिन तमिलनाडु के रामेशवरम में जन्मे देश के 11वें राष्ट्रपति APJ अब्दुल कलाम के जीवन से जुड़ी छह बातें। डाइनामाइट न्यूज़ की विशेष पेशकश में पढ़िये एपीजे APJ अब्दुल कलाम के बारे में