Dr. APJ Abdul Kalam: जानिए मिसाइल मैन की वे सीख जो बदल देंगी आपका जीवन

डीएन ब्यूरो

आज देश के मिसाइल मैन और भारत रत्न से सम्मानित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई जा रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती
मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती


नई दिल्ली: आज मंगलवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइलमैन (Missile Man) के रूप में प्रसिद्ध महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ( Dr. APJ Abdul Kalam) की जयंती (Anniversary ) मनाई जा रही है। कलाम ने कठिन संघर्षों के बाद अपने जीवन में उपलब्धियों की उड़ान भरी। उनके विचार सभी छात्रों (Student) के लिए सफलता (Success) की कुंजी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन को वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे (world students day)
के नाम से जाना जाता है।

मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम

डॉ. कलाम भारत के 11वें राष्ट्रपति रहे। उनका जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था। कलाम दीक्षांत समारोह में छात्रों से रुबरु होते थे और छात्रों को प्रेरणा देते थे। वे छात्रों से कहते थे कि कॅरिअर वह चुनो, जिससे देश की तकलीफ दूर हो। पृथ्वी और अग्नि मिसाइलों के जनक डॉ. कलाम ने छात्रों से कहा था कि किसी भी क्षेत्र में ऐसा काम करो कि दुनिया तुम्हें तुम्हारे नाम से याद रखे और दूसरे के लिए प्रेरणा बन जाए। 

यह भी पढ़ें | APJ Abdul Kalam: वैज्ञानिक नहीं कुछ और बनना चाहते थे डॉ. कलाम, जानिए क्यों टूट गया ये सपना

धोनी के थे मुरीद

वे धोनी के मुरीद थे। उन्होंने विश्वकप जिताने वाले क्रिकेट टीम के तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का उदाहरण दिया और छात्रों से कहा था कि ऐसे ही लीडर बनकर सफल हों।

मिसाइल मैन ऑफ इंडिया के प्रेरणादायक विचारों को अपने जीवन में उतारिये तभी उनके महान विचारों की सार्थकता होगी। 
1. सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखे, सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे। 
2. हमें हार नहीं माननी चाहिए और हमें समस्याओं को खुद को हराने नहीं देना चाहिए। 
3. इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये जरूरी हैं। 
4. शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत की जरूरत होती है, चाहे वो माउंट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का। 
5. तब तक लड़ना मत छोड़ो जब तक अपनी तय की हुई जगह पर ना पहुँच जाओ- यही, अद्वितीय हो तुम।  ज़िन्दगी में एक लक्ष्य रखो,
6. लगातार ज्ञानप्राप्त करो, कड़ी मेहनत करो, और महान जीवन को प्राप्त करने के लिए दृढ रहो। 
7. जो अपने दिल से काम नहीं कर सकते वे हासिल करते हैं, लेकिन बस खोखली चीजें, अधूरे मन से मिली सफलता अपने आस-पास कड़वाहट पैदा करती हैं। 
8.अगर किसी देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है और सुंदर दिमागों वाला राष्ट्र बनना है, तो मुझे दृढ़ता से लगता है कि समाज के तीन प्रमुख सदस्य हैं जो बदलाव ला सकते हैं।  वे हैं पिता, माता और शिक्षक

यह भी पढ़ें | राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई नेताओं ने आंबेडकर जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार