महापर्व छठः काशी के घाटों में दिखा अद्भुत नजारा.. अस्ताचलगामी सूर्य को कुछ इस तरह दिया गया ‘अर्घ्य’
उत्तर प्रदेश की काशी नगरी में महापर्व छठ पर आज घाटों में अद्भुत नजारा देखा गया। यहां घाटों में उमड़े श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को विशेष तरीके से अर्घ्य दिया। वहीं घाटों में छठ माई के गानों से माहौल भक्तिमय हो गया। इस दौरान प्रशासन भी सतर्क नजर आया। डाइनामाइट न्यूज़ की खबर में पढ़ें छठ पर काशी के घाटों में कैसा रहा नजारा