महराजगंज VIDEO: ग्रेजुएट कुलदीप बना युवाओं के लिये नजीर, मुंबई छोड़ लौटा घर और करने लगा खेती, पढ़िये पूरी सक्सेस स्टोरी
महराजगंज के नौतनवा क्षेत्र के एक ग्रेजुएट युवक ने रोजगार के लिये जो रहा चुनी, वह युवाओं के नजीर है। मुंबई से लौटकर कुलदीप ने मशरूम की खेती शुरू की है। आज कुलदीप इस खेती से शानदार कमाई कर रह है। डाइनामाइट न्यूज पर पढ़िये कुलदीप की पूरी सक्सेस स्टोरी