महराजगंज VIDEO: ग्रेजुएट कुलदीप बना युवाओं के लिये नजीर, मुंबई छोड़ लौटा घर और करने लगा खेती, पढ़िये पूरी सक्सेस स्टोरी

डीएन संवाददाता

महराजगंज के नौतनवा क्षेत्र के एक ग्रेजुएट युवक ने रोजगार के लिये जो रहा चुनी, वह युवाओं के नजीर है। मुंबई से लौटकर कुलदीप ने मशरूम की खेती शुरू की है। आज कुलदीप इस खेती से शानदार कमाई कर रह है। डाइनामाइट न्यूज पर पढ़िये कुलदीप की पूरी सक्सेस स्टोरी

मशरूम की खेती कर रहा युवक
मशरूम की खेती कर रहा युवक


महराजगंज: यह सच है कि यदि दिल में जज्बा हो और मन में लगन, तो मंजिल करीब होती है। यह साबित किया है, नौतनवा तहसील क्षेत्र के कुलदीप ने। उसने लगन व मेहनत से तस्वीर बदल डाली है। युवा कुलदीप ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने ही गांव में ही मशरूम की खेती शुरू की है। वह मशरूम की खेती से छह माह में लागत से दोगुना कमाई कर रहा है।

युवाओं के लिए नजीर बना कुलदीप 

कोल्हुई से डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार परसौनी गुजरपुरवा निवासी कुलदीप ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। घर की माली हालात खराब होने से वह कमाने के लिये मुम्बई चला गया। वहां 15 हजार की नौकरी से न तो उसके परिवार का खर्चा चल रहा था और न ही उसकी समस्या का हल निकल रहा था।

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: मिलिये इस ग्रामीण कलाकार से, जिसका हुनर आपको भी कर देगा तरोताजा, देगा नया जोश

कुलदीप घर आया और मशरूम की खेती शुरू की। पूंजी न होने के कारण उसने एक पार्टनर भी बनाया। दोनों मिलकर मशरूम की खेती से मोटी कमाई करने लगे हैं। अब कुलदीप अन्य दूसरे युवकों के नजीर बन गया है।  

मशरूम की खेती से हो रही मोटी कमाई  

कुलदीप ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि मशरूम की खेती में लगभग चार लाख की लागत आ जाती है। छह महीने की करीब आठ लाख रुपए की बिक्री हो जाती है। इस तरह केवल छह महीने में अच्छी कमाई हो जाती है। इसे बेचने में भी कोई दिक्कत नहीं आ रही है।

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: महराजगंज की खेती-किसानी पर नया संकट, तेजी से बंजर हो रही उपजाऊ कृषि भूमि, जानिये पूरा मामला

कुलदीप ने बताया कि घर ही से व्यापारी मशरूम को खरीद ले जा रहे हैं। वह और उसका पार्टनर दोनों मिलकर मशरूम की खेती का कारोबार कर रहे हैं।










संबंधित समाचार