महराजगंज VIDEO: ग्रेजुएट कुलदीप बना युवाओं के लिये नजीर, मुंबई छोड़ लौटा घर और करने लगा खेती, पढ़िये पूरी सक्सेस स्टोरी

महराजगंज के नौतनवा क्षेत्र के एक ग्रेजुएट युवक ने रोजगार के लिये जो रहा चुनी, वह युवाओं के नजीर है। मुंबई से लौटकर कुलदीप ने मशरूम की खेती शुरू की है। आज कुलदीप इस खेती से शानदार कमाई कर रह है। डाइनामाइट न्यूज पर पढ़िये कुलदीप की पूरी सक्सेस स्टोरी

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 December 2022, 5:47 PM IST
google-preferred

महराजगंज: यह सच है कि यदि दिल में जज्बा हो और मन में लगन, तो मंजिल करीब होती है। यह साबित किया है, नौतनवा तहसील क्षेत्र के कुलदीप ने। उसने लगन व मेहनत से तस्वीर बदल डाली है। युवा कुलदीप ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने ही गांव में ही मशरूम की खेती शुरू की है। वह मशरूम की खेती से छह माह में लागत से दोगुना कमाई कर रहा है।

युवाओं के लिए नजीर बना कुलदीप 

कोल्हुई से डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार परसौनी गुजरपुरवा निवासी कुलदीप ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। घर की माली हालात खराब होने से वह कमाने के लिये मुम्बई चला गया। वहां 15 हजार की नौकरी से न तो उसके परिवार का खर्चा चल रहा था और न ही उसकी समस्या का हल निकल रहा था।

कुलदीप घर आया और मशरूम की खेती शुरू की। पूंजी न होने के कारण उसने एक पार्टनर भी बनाया। दोनों मिलकर मशरूम की खेती से मोटी कमाई करने लगे हैं। अब कुलदीप अन्य दूसरे युवकों के नजीर बन गया है।  

मशरूम की खेती से हो रही मोटी कमाई  

कुलदीप ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि मशरूम की खेती में लगभग चार लाख की लागत आ जाती है। छह महीने की करीब आठ लाख रुपए की बिक्री हो जाती है। इस तरह केवल छह महीने में अच्छी कमाई हो जाती है। इसे बेचने में भी कोई दिक्कत नहीं आ रही है।

कुलदीप ने बताया कि घर ही से व्यापारी मशरूम को खरीद ले जा रहे हैं। वह और उसका पार्टनर दोनों मिलकर मशरूम की खेती का कारोबार कर रहे हैं।

No related posts found.