Uttarakhand: मशरूम की सब्जी खाने से दंपति की मौत, महिला अस्पताल में भर्ती, क्षेत्र में हड़कंप, जानिये पूरा मामला
उत्तराखंड के टिहरी जिले के रानीचौरी क्षेत्र में जहरीले मशरूम की सब्जी खाने से एक दंपति की मौत हो गई, जबकि उनकी मां बीमार पड़ गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी जिले के रानीचौरी क्षेत्र में जहरीले मशरूम की सब्जी खाने से एक दंपति की मौत हो गई, जबकि उनकी मां बीमार पड़ गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक टिहरी जिला अस्पताल बौराड़ी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित राय ने बताया कि डारगी गांव के रहने वाले अजबीर सिंह और उसके परिवार ने जंगली मशरूम की सब्जी खाई थी, जिसके बाद सभी का स्वास्थ्य बिगड़ गया।
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड: बादल फटने के बाद भूस्खलन के कारण एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत
राय के मुताबिक, अजबीर (38) की जहां रविवार को घर पर ही मौत हो गई, वहीं उसकी पत्नी रेखा (28) की गंभीर हालत को देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश भेजा गया, लेकिन उसने भी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
राय के अनुसार, अजबीर की मां दीपा देवी का जिला अस्पताल में इलाज किया रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, बारातियों से भरी गाड़ी खाई में गिरी, 14 लोगों की मौत
राय ने बताया कि अजबीर टिहरी के रानीचौरी वानिकी महाविद्यालय में कार्यरत था।