महराजगंज: इन नौनिहालों के लिये सरकारी योजनाएं भी बनी अछूत, कचरे के ढ़ेर में हर रोज तलाशते हैं रोटी
पेट की आग और गरीबी की विवशता के कारण कई नौनिहालों का बचपन स्कूल के बजाये कूड़े के ढेर के आसपास व्यतीत हो रहा है। सैकड़ों योजनाओं के बाद भी सरकार भी इन बच्चों के अछूत जैसी बन गयी है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..