पितृ पक्ष: ऐसे करें घर में तर्पण,बरसेगा पितरों का आशीर्वाद
भाग-दौड़ भरे इस जीवन में हम अपने पूर्वजों को भूलते जा रहे है। पितृ पक्ष उन्हें याद करने का एक खास समय है।इन दिनों तर्पण करने का खास विधान है।पर समय का अभाव होने के कारण लोग तर्पण कर नही पाते । इसलिए डाइनामाईट न्युज लेकर आया है, वैसी जानकारी जिससे आप घर पर ही कर सकेंगें तर्पण बहुत कम समय में। आइये जानते है, क्या है पुरी जानकारी।