किसकी शह पर घूम रहे थे फर्जी प्रेस लिख चारों रंगबाज? गिरफ्तारी के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म
डीजीपी से लेकर सीएम तक का सख्त फरमान है कि प्रेस के नाम पर दलाली, वसूली करने वालों पर सख्त शिकंजा कसा जाय। जो भी दलाल अपने को पत्रकार बता गाड़ियों पर अवैध तरीके से प्रेस लिख घूम रहा हो, उसे कड़ा सबक सिखाया जाय लेकिन बड़ा सवाल यह है कि महराजगंज जिले में इसका कितना पालन हो रहा है। इसी की पड़ताल करती डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..