मेरठ: डॉक्टरों की पार्टी में ऐंबुलेंस में शराब, मनोरंजन के लिये नाची बैले डांसर्स
लाल लाजपत रॉय मेडिकल कॉलेज के अल्मुनाई मीट के दौरान डॉक्टरों की एक पार्टा में मरीजों के लिये इस्तेमाल की जाने वाली ऐंबुलेंस का उपयोग शराब की पेटियां ढोने के लिये किया गया और मेहमानो के मनोरंजन के लिये रूस की बैले डांसर्स को नचाया गया।