मेरठ: डॉक्टरों की पार्टी में ऐंबुलेंस में शराब, मनोरंजन के लिये नाची बैले डांसर्स

डीएन ब्यूरो

लाल लाजपत रॉय मेडिकल कॉलेज के अल्मुनाई मीट के दौरान डॉक्टरों की एक पार्टा में मरीजों के लिये इस्तेमाल की जाने वाली ऐंबुलेंस का उपयोग शराब की पेटियां ढोने के लिये किया गया और मेहमानो के मनोरंजन के लिये रूस की बैले डांसर्स को नचाया गया।

ऐंबुलेंस में पखी शराब की पेटियां
ऐंबुलेंस में पखी शराब की पेटियां


मेरठ: यहां के प्रमुख सरकारी अस्पताल लाल लाजपत रॉय मेडिकल कॉलेज के अल्मुनाई मीट के दौरान डॉक्टरों की एक पार्टी चर्चा का विषय बनी हुई है। डॉक्टरों ने अपनी इस पार्टी में मरीजों के लिये इस्तेमाल की जाने वाली ऐंबुलेंस का उपयोग शराब की पेटियां ढोने के लिये किया और मेहमानो के मनोरंजन के लिये रूस की बैले डांसर्स को नचाया। बताया जाता है कि इस पार्टी में कई बड़े डॉक्टर इन बैले डांसर्स के साथ जमकर नाचे।

पार्टी में नाचते डॉक्टर्स

यह वाकया मेडिकल कॉलेज में पुराने छात्र असोसिएशन द्वारा आयोजित किये गये सिल्वर जुबली फंक्शन में सामने आया। इस आयोजन में कई वरिष्ठ डॉक्टरों को भी बुलाया गया था। इस पार्टी में जमकर शराब भी परोसी गयी और डॉक्टरों ने जमकर ठुमके भी लगाये।

मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिये है। उनका कहना है कि जांच में दोषी लोगों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी।
 










संबंधित समाचार