मेरठ: भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में भीड़ जुटाने के लिये बार बालाओं ने लगाए ठुमके

डीएन संवाददाता

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में भीड़ जुटाने के लिये आयोजकों ने एक नया तरीका खोज निकाला। सम्मेलन के मंच पर बार बालाएं जमकर थिरकीं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में जाने कैसे बंद हुआ यह नाच..



मेरठ: किठौर विधानसभा क्षेत्र के लालपुर में गुरूवार को आयोजित भाजपा के सम्मेलन को लेकर भारी विवाद खड़ा हो गया है। किठौर विधानसभा क्षेत्र के लालपुर में आयोजित इस सम्मेलन में भीड़ जुटाने के लिये आयोजकों ने मंच पर जमकर बार बालाओं को नचाया। आयोजकों पर इस दौरान कथित तौर पर अश्लील डांस कराने का भी आरोप है। 

बार-बालाओं का नृत्य देखने के लिये उमड़ी भीड़

 

यह भी पढ़ें | मेरठ: भाजपा प्रदेश कार्य समिति की दूसरे दिन की बैठक जारी, चुनावी रणनीति पर मंथन

बताया जाता है कि बार बालाओं के ठुमके देखने के लिये मौके पर लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। हलांकि जब आयोजन स्थल पर बड़े नेतागण पहुंचे तो डांस को बंद करा दिया गया। जिसके बाद नेताओं ने अपने भाषण देने शुरू किए।

मंच पर नृत्य करती बार बाला

 

यह भी पढ़ें | यूपी में भाजपा पार्षद की दबंगई..गौशाला खाली कराकर ज़मीन कब्ज़ाने का आरोप

डांस का यह वीडियो अब तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर बड़े नेताओं समेत आयोजकों ने चुप्पी साधी हुई है। नेताओं ने बॉल को आयोजकों के पाले में डाल दी है लेकिन हर कोई कुछ भी कहने से बच रहा है।
 










संबंधित समाचार