महराजगंज: 686 करोड़ की नकली दवा पकड़े जाने के मामले में बड़ी तहकीकात, दो दर्जन को नोटिस, मचा हड़कंप, दवा माफियाओं को बचाने में जुटे सफेदपोश!
भारत-नेपाल की सीमा पर चल रहे अरबों रुपयों के नकली दवा के सबसे बड़े सिंडिकेट का 4 अगस्त को डीएम और एसपी की सक्रियता से भंड़ाफोड़ तो कर दिया गया लेकिन 5 दिन बाद भी सबसे बड़ा सवाल अभी भी मौजूं है कि आखिर इस मामले के असली सफेदपोश कब पुलिसिया गिरफ्त में होंगे? डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव: