

लखनऊ में सेक्सोलॉजिस्ट डॉ. एसके जैन की क्लिनिक पर खाद्य एवं औषधि विभाग की एक टीम ने छापा डालकर भारी तादाद में नकली दवाइयों को बरामद किया है। मौके से बरामद नकली दवाइयों को जांच के लिए भेज दिया गया है।
लखनऊ में सेक्सोलॉजिस्ट डॉ. एसके जैन की क्लिनिक पर खाद्य एवं औषधि विभाग की एक टीम ने छापा डालकर भारी तादाद में नकली दवाइयों को बरामद किया है। मौके से बरामद नकली दवाइयों को जांच के लिए भेज दिया गया है।
लखनऊः उत्तर-प्रदेश के जाने-माने सेक्सोलॉजिस्ट डॉ. एसके जैन के बर्लिंगटन चौराहे पर स्थित क्लिनिक पर खाद्य एवं औषधि विभाग की एक टीम ने छापा डाला। छापे के दौरान खाद्य एवं औषधि विभाग को क्लीनिक से मात्रा में नकली दवाइयां बरामद हुई है। इन दवाइयों को जांच के लिए भेज दिया गया है। यह कार्यवाही गुप्त रोग सम्बन्धी फर्जी दवा देने की शिकायत पर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बताया कि उनके पास इस बात शिकायत की गई है कि यहां से गुप्त रोग सम्बन्धी फर्जी दवा दी जाती है।
एफएसडीए विभाग ने छापेमारी के दौरान वहां मौजूद दवाईयों को अपने कब्जे में ले लिया है। एफएसडीए के निरीक्षक रमाशंकर का कहना है की छापेमारी फर्जी दवा देने की शिकायत हुई थी। इस पर जांच कर रहे हैं। कई दवाओं पर लेबल नही मिला है। इनको सीज करके जांच के लिए भेजा जा रहा है।
डॉ. जैन ने किया आरोपों से इंकार
डॉ. जैन ने अपने उपर लगे आरोपों को बेबुनियाद और रंजिश के तहत किया गया कार्य बताया है। उन्होंने कहा कि ये बिना लेबल की दवाइयां उनके यहां ही मैन्युफैक्चर की जाती है। इसलिए उस पर लेबल नहीं है। इसके अलावा मेरी डिग्रियों को भी चैलेंज किया गया है। मैंने अपनी डिग्रियां सम्बंधित अधिकारियो को भेज दी हैं।
No related posts found.