महराजगंज: टूटी सड़क की सुध लेने नहीं आए, केवल वोट मांगने आए थे ‘नेता जी’
जिले के फरेंदा क्षेत्र में लेहड़ा दुर्गा माता मंदिर तक जाने की सड़क पूरी तरह टूटी पड़ी है। हर रोज यहां सैकड़ों श्रद्धालु आते हैं। चुनाव के समय नेता जी भी यहां आए, रास्ता ठीक कराने का वादा भी किया लेकिन अब कोई इस टूटे रास्ते की सुध लेते नहीं दिख रहा है।