टीचर ने गाड़ियों के लिए बनाई अनोखी एंटी थैफ्ट डिवाइस…
यूपी के सुल्तानपुर के एक टीचर ने टू व्हीलर और फोर व्हीलर गाडियों की सेफ्टी के लिए एक अनोखी एंटी थैफ्ट डिवाइस बनाई है। इस डिवाइस की ख़ास बात ये है कि यह डिवाइस न केवल वाहनों की चोरी को रोकेगी बल्कि ये डिवाइस महिलाओं और पुरुषों को सुरक्षा भी प्रदान करेगी।