सीएम का चौंकाने वाला फैसला.. जम्मू-कश्मीर कैडर के डा. सुनील गुप्ता को बनाया गोरखपुर का एसएसपी
सूबे का नया सीएम बनने के बाद डेढ़ साल के अंतराल में गोरखपुर को चौथा एसएसपी मिला है वह भी जम्मू-कश्मीर कैडर का। आरपी पांडेय, सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज और फिर शलभ माथुर। ये तीन नाम डेढ़ साल की सरकार में गोरखपुर के एसएसपी रहे। कहा जाता है कि जो भी गोरखपुर का एसएसपी बनता है उसका कार्यकाल लगभग 6 महीने का ही रहता है और जब सीएम की नजर से उतरता है तो कचरे के ढ़ेर में फेंक दिया जाता है। अब तक ये तीनों नाम गोरखपुर से हटने के बाद जिले को तरस गये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..