कैथोलिक पादरी ने छत्रपति शिवाजी पर की गयी इस टिप्प्णी पर जताया खेद, जानिये क्या है पूरा मामला
कुछ दक्षिणपंथी संगठनों के विरोध के बाद गोवा में एक कैथोलिक पादरी ने मराठा शासक छत्रपति शिवाजी पर अपनी हालिया टिप्पणी को लेकर खेद व्यक्त किया है, जो उन्होंने एक धर्मोपदेश के दौरान की थी। पादरी फादर बोलमैक्स परेरा ने कहा कि उनके बयान का ‘गलत मतलब निकाला गया’। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट