शिवाजी महाराज के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट नाबालिग को पड़ी महंगी , गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
ठाणे: सोशल मीडिया पर छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने शनिवार को एक नाबालिग को हिरासत में लिया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भिवंडी के शांति नगर थाने के अधिकारी ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153-ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) और 295-ए (धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें |
नाबालिग लड़की से बलात्कार, पुलिस ने 45 साल के शख्स को किया गिरफ्तार, जानिये पूरी घटना
अधिकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता ऑटोरिक्शा चालक ने आरोप लगाया है कि उसने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर नाबालिग आरोपी द्वारा साझा किया गया एक पोस्ट देखा, जिसमें शिवाजी महाराज के बारे अपमानजनक टिप्पणी की गई हैं।
अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने दावा किया कि टिप्पणी ने उन नागरिकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, जो शिवाजी महाराज का सम्मान करते हैं।
यह भी पढ़ें |
भाजपा विधायक के नाम पर फर्जी खाता बनाकर महिलाओं को ऑनलाइन संदेश भेजना पड़ा भारी, पुलिस ने लिया ये एक्शन
अधिकारी ने कहा कि नाबालिग आरोपी को पुलिस ने शनिवार को हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।