महराजगंज: चकबंदी कार्यालय जिला मुख्यालय से हटाने पर वकीलों का गुस्सा सातवें आसमान पर
DDC और SOC के जिला स्तरीय चकबंदी अधिकारियों के कार्यालय को रात के अंधेरे में चोरी से जिला मुख्यालय से हटाकर फिर फरेन्दा तहसील में शिफ्ट करने के पर वकीलों और आम जनता का गुस्सा फूट पड़ा है. लगातार तीसरे दिन हंगामा, हड़ताल और प्रदर्शन जारी रहा। वकीलों का कहना है कि जिला प्रशासन ने गैरकानूनी काम किया है, इससे जिले को अशांति की आग में झोंका जा रहा है।