महराजगंज: घोर कलयुग.. चोरों ने माता को भी नहीं बख्शा, गहने लेकर हुए चंपत
कलयुग में इंसान अपनी हदों को लगातार लांघता जा रहा है और लालच में अंधा बनता जा रहा है, न रिश्तों की कद्र है और न ही धर्म का मान-सम्मान। ऐसा ही एक मामला जिले में सामने आया है, जहां चोरों ने सारी मर्यादाओं को लांघ दिया। डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट